17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

प्रखंड के धौनी-बामदेव पंचायत अंतर्गत महादा गांव में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर बुधवार भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

बांका/रजौन. प्रखंड के धौनी-बामदेव पंचायत अंतर्गत महादा गांव में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर बुधवार भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे व आकर्षक झांकियों के बीच निकाली गयी कलश शोभा यात्रा में 551 महिलाओं ने अपने माथे पर कलश लेकर महादा गांव स्थित महादेश्वरनाथ महादेव मंदिर से यात्रा प्रारंभ किया और मड़नी, पिपराडीह गांव का भ्रमण करते हुए कुरुमचक गांव स्थित छोटी बसंतराय तालाब पहुंची जहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरकर वापस कथास्थल पहुंची. इस कलश शोभायात्रा के दौरान कथावाचिका रितम कौशिक आकर्षक रथ पर सवार होकर आगे चल रही थी. वहीं पीछे-पीछे मुख्य आचार्य सीताराम साह व उनकी धर्मपत्नी पुष्पा कुमारी के अलावे सैंकड़ों की संख्या में रंग-बिरंगी परिधानों में सजी-धजी महिलाएं एवं नवयुवतियां अपने-अपने माथे पर कलश लेकर जय श्री राधे-राधे की उद्घोष कर रही थीं. इस दौरान विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियों के अलावे डीजे, बैंड-बाजे आदि कलश शोभायात्रा को आकर्षण का केंद्र बनाकर भव्यता को चार-चांद लगा रहा था. वहीं आयोजकों ने बताया कि कथा आगामी 25 फरवरी तक जारी रहेगा. कथा को लेकर गांव में उत्सव का माहौल है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर रितेश कुमार साह, पुजारी बाबूलाल साह, राजेश रंजन, अभय कुमार, सुमंत कुमार, अनिल साह, पप्पू साह, ब्रह्मदेव, अजीत, संजय, विकास, मनीष, संतोष, नितेश, पुरुषोत्तम, प्रकाश मंडल, शिबू चौधरी, रामदेव चौधरी, मनोहर साह, चिंटू सहित समस्त महादा ग्रामवासी लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें