23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी

थाना क्षेत्र के मोजाहिदपुर गांव में चोरों ने एक सुनसान घर को निशाना बना कर लाखों रुपये की चोरी कर ली. घटना पांच दिन पूर्व की है

अमरपुर. थाना क्षेत्र के मोजाहिदपुर गांव में चोरों ने एक सुनसान घर को निशाना बना कर लाखों रुपये की चोरी कर ली. घटना पांच दिन पूर्व की है. पीड़ित गृहस्वामी राघवेंद्र पंजियारा ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. गृहस्वामी ने बताया कि वे कैंसर रोग से पीड़ित है. अपना इलाज कराने के लिए गत 10 सितंबर को मुजफ्फरपुर गये थे. 13 सितंबर को घर के रखवाली करने वाले ने मोबाइल पर सूचना दी कि चोरों ने घर का ताला तोड़कर सारा सामान चोरी कर ली. कहा कि वह सोमवार को इलाज कराकर घर वापस लौटा तो सभी कमरा का तथा गोदरेज का ताला टूटा पड़ा था. साथ ही कमरा में सारा सामान बिखरा पड़ा था. गोदरेज से नकदी तथा जेवरात के साथ जमीन का कागजात और शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी गायब था. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने 50 हजार नकद व 5 लाख से ज्यादा मूल्य के आभूषण सहित अन्य की चोरी कर ली है. मालूम हो कि पिछले तीन-चार माह में चोरों ने क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगभग एक दर्जन से अधिक चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. लगातार चोरी की घटना से आम लोगों में असुरक्षा का भाव उत्पन्न होने लगा है. पुलिस ने बताया कि आवेदन की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel