शंभुगंज. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बांका नवदीप शुक्ला के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली गयी. इसी क्रम में शनिवार को शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के बिरनौधा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 12 ग्राम सगुनी में आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका दीदी द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां सेविका एवं जीविका दीदियों द्वारा रंगोली, मेहंदी लगाकर, शपथ ग्रहण एवं रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया. रैली के दौरान जीविका दीदियों ने मतदाता को 11 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा मतदान के महत्व से अवगत कराया. वहीं जीविका दीदियों द्वारा बैनर एवं स्लोगन जैसे जो विकास के काम करेंगे, वोट उसी के नाम करेंगे, वोट है मेरा अधिकार, कभी न करें इसे बेकार, चाहे नर हो नारी, मतदान हैं सबकी जिम्मेवारी, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, नहीं करेंगे यदि मतदान, होगा बहुत बड़ा नुकसान, न जात पे न धर्म पे बटन दबेगा कर्म पे, न नशे से न नोट से किस्मत बदलेगी वोट से सहित अन्य स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने को लेकर प्रेरित किया. मौके पर आंगनबाड़ी सेविका रूबी देवी, जीविका दीदी बेबी कुमारी, गणेश गुंजन, रोकी गुंजन, मधु कुमारी सहित महिला ग्राम संगठन के दीदियां, अध्यक्ष सहित अन्य जीविका केडर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

