विजेता टीम को पच्चीस हजार व उपविजेता टीम को मिले बीस हजार रुपये का पुरस्कार कटोरिया. बेलहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भैरोगंज हाईस्कूल मैदान पर रविवार को जागृति युवा क्लब मेहियासिमर के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में बांका टीम को एक गोल से पराजित करने वाली जमुई की टीम चैंपियन घोषित हुई. मुख्य अतिथि सह कटोरिया के पूर्व विधायक सोनेलाल हैंब्रम ने विजेता टीम को पच्चीस हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. जबकि विशिष्ट अतिथि सह युवा समाजसेवी रतन कुमार ने उपविजेता बांका टीम को बीस हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया. उन्होंने बांका टीम को अपनी ओर से भी एक्यावन सौ रुपये का नकद पुरस्कार दिया. साथ ही फाइनल मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाली दोनों टीमों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया. युवा समाजसेवी रतन कुमार ने टूर्नामेंट की रनर बांका टीम के खिलाड़ियों का हौसलावर्द्धन करते हुए कहा कि अगले वर्ष आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में आप ग्यारह गोल से मैच जीतें. पूरी टीम के साथ वे खड़े हैं. उन्होंने खेल क्षेत्र में प्रतिभा का प्रदर्शन करने में हरसंभव सहयोग का भी भरोसा दिया. मौके पर महिला नेत्री रेखा सोरेन-हैंब्रम, मुखिया तुलसी रजक, पूर्व मुखिया प्रो सुरेश प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया शहेंद्र दास, उपमुखिया मनोज यादव, सोनेलाल किस्कू, शिक्षाविद अशोक कुमार, तूफान साह, राजाराम टुडु, नागेश्वर यादव, आयोजक सह जागृति युवा क्लब मेहियासिमर के अध्यक्ष महेश्वर मुर्मू, सचिव अरूण मुर्मू, कप्तान दीपू मुर्मू, उपाध्यक्ष सुभाष मुर्मू, उपसचिव राकेश मुर्मू, उपकप्तान महेंद्र हैंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

