23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंसस की बैठक में छाये रहे क्षेत्र की समस्याओं के मुद्दे

प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई

बांका/पंजवारा. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गोपाल कुमार गुप्ता ने किया, जिसमें क्षेत्र के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया. सबलपुर पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह ने मनरेगा के डाटा एंट्री ऑपरेटर अशफाक पर गबन के आरोपों के बावजूद पद पर बने रहने का मुद्दा उठाते हुए उन्हें तत्काल हटाने की मांग की. इसके साथ ही, उन्होंने अपनी पंचायत में दो खराब ट्रांसफार्मरों को जल्द से जल्द ठीक कराने का अनुरोध भी किया. वहीं, अन्य प्रतिनिधियों ने भी कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर ध्यान दिलाया. कैथाटीकर स्कूल में चापाकल खराब होने, खड़ियारा पंचायत के वार्ड संख्या 6, 7 और 8 में बंद पड़ी नल-जल योजना और कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को कार्यक्रमों की सही जानकारी नहीं दिये जाने जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाये गये. पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर द्वारा फोन नहीं उठाये जाने की शिकायत भी की गयी, जिससे जनता को परेशानी हो रही है. बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. अंचलाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत अब प्रत्येक पंचायत में तीन के बजाय पांच शिविर लगाये जायेंगे, ताकि रैयतों को अधिक सुविधा मिल सके. इसके अलावा, जानकारी दी गयी कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 38 नल-जल योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है. बैठक में बीपीआरओ अवधेश कुमार सिंह, सीडीपीओ सुशीला धान, मनरेगा पीओ उमेश कुमार सिंह, मुखिया भोला पासवान, मनीष कुमार सहित कई पंचायत समिति सदस्य और प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel