बीडीओ ने पंचायत सचिव व तकनीकी सहायकों के साथ की बैठक
धोरैया. प्रखंड कार्यालय धोरैया में शुक्रवार को बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों व तकनीकी सहायकों के साथ बैठक की. बैठक में अगले एक सप्ताह में षष्ठम वित्त में 80 प्रतिशत और 15वीं वित्त में 60 प्रतिशत तक खर्च लाने का निर्देश दिया गया. संबंधित मुखिया से भी कार्य में गति लाने का अनुरोध किया गया है. बीडीओ ने बताया कि कम खर्च वाले पंचायत काठबनगांव बीरबलपुर, मकैता बबुरा, महिला विशनपुर, खड़ौंधा जोठा, सैनचक, रणगांव, कुर्मा और घसिया पंचायत की प्रगति पर विशेष नजर रहेगी. बीडीओ ने कहा कि गत दिनों मंत्री पंचायती राज व जिला के वरीय पदाधिकारी का भी यही निर्देश था कि काम को जल्द से जल्द धरातल पर उतारें, ताकि इसका लाभ आम जनता को मिल सके. इसके अलावा स्वच्छता कर्मी और पर्यवेक्षक के कार्यों की विशेष निगरानी करने की बात कही, ताकि अपना गांव और पंचायत स्वच्छ रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

