धोरैया. आइटी भवन परिसर स्थित बीडीओ कार्यालय में मंगलवार को विकास मित्रों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ अरविंद कुमार ने की. इस दौरान प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. बीडीओ ने विकास मित्रों को पेंशन योजनाओं के समय पर सत्यापन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योग्य लाभार्थियों को पेंशन योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाये. साथ ही मृत लाभार्थियों की पंचायतवार सूची एक सप्ताह के भीतर प्रखंड कार्यालय में जमा करने को कहा. इससे अयोग्य लाभार्थियों को पेंशन का लाभ रोका जा सकेगा. बैठक में बीपीएल सूची के मृत लाभार्थियों के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना का विशेष निर्देश दिया गया. योग्य लाभार्थियों के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरकर जमा करने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

