अमरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के दिग्घी पोखर मोहल्ले में खेलने के दौरान छत से गिरकर पांच वर्षीय एक मासूम जख्मी हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी विभाष यादव के पुत्र रितेश कुमार को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया. डॉ ज्योति भारती ने जख्मी मासूम का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी के परिजनों ने बताया कि बच्चा अपनी हमउम्र बच्चों के साथ घर की छत पर खेल रहा था. तभी अचानक उसका का पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिरकर जख्मी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

