धोरैया. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बीडीओ कार्यालय वेश्म में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बीडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीपीएम से विशेष रूप से महिला रोजगार योजना के बारे में जानकारी ली गयी. बताया कि लगभग 70 फीसदी ग्राम संगठन का फॉर्म ऑनलाइन कर दिया गया है. शेष का कार्य प्रगति पर है. साथ ही जो जीविका का सदस्य नहीं है. उनके लिए पांच हजार फॉर्म बांटे जा चुके हैं. पीएचडी से विशेष रूप से तेलौंधा के वार्ड आठ और नौ में यथाशीघ्र पेयजल बहाली करवाने हेतु निर्देश दिया गया. कल्याण पदाधिकारी द्वारा सामुदायिक भवन के लिए एनओसी के लिए सीओ से अनुरोध किया गया. मनरेगा पीओ से वृक्षारोपण से संबंधित जानकारी ली गयी. बीडीओ ने सभी विभागों के पदाधिकारी के योजनाओं पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव द्वारा समीक्षा की जाती है. अतः अपने विभागों के प्रति सजग रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

