23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आइटीआइ बांका में माॅकड्रिल के जरिये आग से बचाव की दी जानकारी

जिला अग्निशमन विभाग के तत्वावधान में आग से बचाव विषय पर जागरूकता सह माॅकड्रिल कार्यक्रम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) बांका में आयोजित किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

– जिला अग्निशमन विभाग की ओर से जागरूकता सह माॅकड्रिल कार्यक्रम आयेाजित बांका. जिला अग्निशमन विभाग के तत्वावधान में आग से बचाव विषय पर जागरूकता सह माॅकड्रिल कार्यक्रम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) बांका में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य शाश्वत व वरीय अग्निशमन विभाग के सब पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि आगजनी की वजह से बहुत बड़ी आपदा खड़ी हो जाती है. अक्सर गांव-घर और संस्थानों में आगजनी जैसी घटनाएं सामने आती रहती है, लेकिन यदि हम आग पर काबू पाने के उपाय जानें तो बड़ी-बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है. इसीलिए आज के समय में आग से बचाव के उपाय सभी को जान लेनी चाहिए. अग्निशमन विभाग के अधिकारी श्री सिन्हा ने कहा कि आज गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती है. सामान्य दिनों में भी आगजनी की घटना घट सकती है. गैस सिलिंडर के इस्तेमाल में खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है. ग्रामीण इलाकों के लिए बताया गया कि खाना पकाते समय बर्तन में दो बाल्टी पानी रखें. थ्रेसर मशीन के पास दो ड्राम पानी रखें. खेत के अवशेष को न जलाएं. फूस की झोपड़ी पर मिट्टी का लेप करें. जहां तक संभव हो खाना खुले में सुबह नौ बजे से पहले और शाम छह बजे के बाद बनायें. काम खत्म होने के तुरंत बाद गैस का रेगुलेटर बंद कर दें. वहीं इस दौरान आये अग्निक सिपाहियों ने आग लग जाने के बाद रेस्क्यू आदि की जानकारी माॅकड्रिल के माध्यम से दी. साथ ही फायर सेफ्टी का भी प्रदर्शन किया. इस दौरान सिलिंडर में आग लगाकर और सही तकनीक से बुझाने की भी जानकारी दी गयी. इस मौके पर ग्रुप अुनदेशक धनंजय कुमार, गोपाल श्रीवास्तव, मो. शहजाद अख्तर, अग्निक चंदन कुमार शर्मा, राजू रंजन कुमार, राज कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel