सामान्य प्रेक्षक ने कटोरिया के 15 बूथों का किया निरीक्षण
कटोरिया.
कटोरिया विधानसभा सीट पर आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर शनिवार को निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक शनावास एस ने कटोरिया प्रखंड के 15 बूथों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने बूथों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की अद्यतन जानकारी ली. बूथों के भौतिक सत्यापन के क्रम में मतदान केंद्र तक पहुंचने के रास्ते, वेब-कास्टिंग की सुविधा, पेयजल, शौचालय, बिजली, भवन की स्थिति, रैम्प, शेड आदि की रिपोर्ट ली. सामान्य प्रेक्षक ने कटोरिया के मुड़ियारी मोड़ टू टुघरो मार्ग पर स्थित छाताकुरूम, तीनडोभा, पंजरपट्टा, भेमिया, मोथाबाड़ी, बुढवाबथान, चननथारा, बेलचूर आदि बूथों का निरीक्षण किया. साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित भी किया. ताकि मतदान का कार्य भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित हो. मौके पर कटोरिया बीडीओ देवाशीष कुमार, एमओ दिग्विजय, स्वच्छता पर्यवेक्षक संतोष कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

