23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत की शक्ति उसकी सामाजिक एकता व विविधता में

प्रखंड मुख्यालय के समीप विवाह भवन परिसर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सामाजिक सद्भाव को लेकर बैठक की

बांका/रजौन. प्रखंड मुख्यालय के समीप विवाह भवन परिसर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सामाजिक सद्भाव को लेकर बैठक की. बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न समाज, वर्ग और समुदायों से करीब पांच दर्जन से भी अधिक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के भागलपुर विभाग के सह कार्यवाह विजय विश्वरंजन चांदवाला एवं प्रखंड संयोजक कुमुद रंजन राव सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उपस्थित लोगों को संघ के भागलपुर विभाग के सह कार्यवाह विजय विश्वरंजन चांदवाला ने कहा कि भारत की शक्ति उसकी सामाजिक एकता और विविधता में है. समय-समय पर समाज के सभी वर्गों ने राष्ट्र निर्माण, संरक्षण और उन्नति में योगदान दिया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द जातिवाद और छुआछूत जैसे सामाजिक कलंक को जड़ से समाप्त करना चाहती है और इसके लिए देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. संघ के इस अभियान के तहत हिंदू सम्मेलन और घर-घर जाकर संपर्क जैसे कार्यक्रम शामिल हैं, ताकि सामाजिक समरसता का संदेश और सभी जन एक समान”” के विचार को मजबूत किया जा सके. कार्यक्रम का संचालन संघ के खंड सह कार्यवाह जितेंद्र ठाकुर एवं विकेश कुमार कर रहे थे. इस मौके पर संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक सह प्रखंड संयोजक कुमुद रंजन राव, डॉ. प्रो. अमरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार मंडल, जिला सह कार्यवाह अमरेंद्र कुमार, खंड कार्यवाह रंजीत कुमार, खंड व्यवस्था प्रमुख अवधेश कुमार, चंदन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार सुमन, रूपेश कुमार चौधरी, राजकुमार भारती, प्रदीप साह, सिकंदर यादव, संजीव कुमार, मनोज कुमार मिश्रा, राधे साह, बरुण कुमार, मधुकर साह, जीवेश कुमार, विपिन कुमार सहित काफी संख्या में संघ के स्वयंसेवक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel