फुल्लीडुमर.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कलिया नदी पर करीब 15 लाख की लागत से नवनिर्मित चेक डैम का उद्घाटन शनिवार को जिला परिषद सदस्य उत्तरी विश्वजीत दीपांकर ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि लंबे समय से सिंचाई समस्या को दूर करने को लेकर क्षेत्र के किसान चेक डैम बनाने की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी हो गयी है. जिला परिषद कोटे से 15वीं वित्त आयोग से चेक डेम का निर्माण कराया गया है. यह चेक डैम किसानों के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने आगे कहा कि कलिया नदी में चेक डेम के निर्माण से माणिक पथडडा के अलावा आसपास के सैकड़ों किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी. साथ ही क्षेत्र की हजारों एकड़ जमीन की सिंचाई होगी. उन्होंने आगे कि अन्नदाताओं को किसी भी सूरत में परेशानी नहीं होने दी जाएगी. मौका मिलने पर सिंचाई के लिए इससे भी बड़ी परियोजना का निर्माण कराया जाएगा. मौके पर प्रभाष यादव, सुमन यादव, अनिरुद्ध भगत, रामबरन यादव, विनय यादव, बादल यादव, सोनू यादव, रोहित शर्मा, बबलू दास, सागर कुमार, ब्रजेश यादव, मंटु राय, अमासी चौधरी के अलावा काफी संख्या में स्थानीय किसान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

