अमरपुर. थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर ईटहरी गांव में घरेलू विवाद को लेकर ससुराल वालों ने एक विवाहिता को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी राजेश यादव की पत्नी सपना देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ अमीत कुमार शर्मा ने किया. जख्मी महिला ने बताया कि उनके ससुर रामविलास यादव व ससुराल पक्ष के अन्य लोग आये दिन उन्हें तरह-तरह के ताने देकर प्रताड़ित करते रहते हैं. रविवार की सुबह वह घर का कार्य कर रही थी. तभी उनका ससुर उन्हें बेवजह गालियां देने लगा. जिसका विरोध करने पर ससुर व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने उन्हें लाठी व डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

