बेलहर. थाना क्षेत्र के साहबगंज बाजार के समीप पुलिस ने अवैध बालू लोड एक मिनी हाइवा को जब्त किया है. वहीं मामले की जांच के लिए पुलिस ने खनन विभाग को प्रतिवेदन भेजा है. थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया है कि गत सोमवार की रात्रि में अवैध बालू लोड हाइवा अपने गंतव्य की ओर जा रही थी. इसी दौरान गश्ती दल पुलिस को देखकर हाइवा तेज गति से भागने लगा. इसी बीच चालक वाहन को छोड़कर मौके पर से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाना ले आया. बताया जा रहा है कि बालू माफिया जीपीएस में छेड़छाड़ कर एक ही चलान पर तीन चार बार बालू लोड करते है. इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है और खनन विभाग को जांच के लिए भेजा है. उधर जिला खनिज विकास पदाधिकारी कुमार रंजन ने बताया कि एक ही चलान से बार-बार बालू लोड करने एवं जीपीएस में छेड़छाड़ की सूचना मिली है. जिसकी विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है