शंभुगंज.
शंभुगंज थाना क्षेत्र के खपड़ा गांव में धीरेंद्र यादव ने अपनी पत्नी के नाम से चार अलग-अलग बैंक से करीब 2.50 लाख रुपये से भी ज्यादा का ऋण ले लिया. जब ऋण लेने के बाद किश्त जमा करने की बारी आयी तो महिला के पति ने किश्त जमा करने का विरोध कर दिया. इससे घर में विवाद हो गया. जिसके बाद पत्नी कल्पना देवी को गाली गलौज व मारपीट करते हुए घर से बाहर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार खपड़ा गांव के धीरेंद्र यादव 10 धुर जमीन खरीदने के लिए अपनी पत्नी कल्पना देवी के नाम से बंधन बैंक से एक लाख 30 हजार, अन्नपूर्णा से 50000 जीविका से 50000 और अमरपुर के फाइनेंस बैंक से 50000 ऋण ले लिया. अब जबकि इन चारों बैंक में किश्त जमा करने की बारी आयी तो धीरेंद्र यादव पीछे हट गया और सारा किश्त बोझ अपनी पत्नी कल्पना देवी को दे दिया. जब कल्पना देवी ने इसका विरोध किया तो धीरेंद्र यादव और उनकी सास वीणा देवी ने गाली-गलौज व मारपीट करते हुए उसे घर से बाहर कर दिया. घटना के बाद पीड़िता ने थाना पहुंचकर पुलिस से अपने पति व सास के विरुद्ध शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगायी है. वहीं आरोपी धीरेंद्र यादव ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

