बाराहाट. थाना क्षेत्र के राजघाट मोड़ पर स्थित एक होटल संचालक के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की. पीड़ित दुकानदार त्रिलोकी पंडित के मुताबिक उनकी दुकान पर कुछ युवक चाय नाश्ता के लिए रुके हुए थे. चाय नाश्ता करते हुए युवकों द्वारा पैसे देने में आनाकानी की गयी तो कुछ लोग वहां पर जुट गये. इस दौरान युवकों ने नाश्ता आदि का पैसा जबरन नहीं देने के अलावा दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी. घटना को देखते हुए वहां पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. बीच बचाव करने पर युवक मौके का फायदा देखकर वहां से भाग निकले. बताया जा रहा है कि दुकानदार के साथ मारपीट करने वाले युवक पास के ही गांव का रहने वाले हैं. मामले में पीडित दुकानदार ने पुलिस को भी जानकारी दी है. हालांकि अबतक इस मामले में लिखित शिकायत नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

