22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चक्रवात मोंथा का असर : कटोरियां में झमाझम बरिश से जनजीवन प्रभावित

चक्रवात मोंथा का असर कटोरिया क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन यानी शुक्रवार को भी देखने को मिला

दोपहर तीन बजे से लेकर देर रात्रि तक रुक-रुककर होती रही बारिश कटोरिया. चक्रवात मोंथा का असर कटोरिया क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन यानी शुक्रवार को भी देखने को मिला. दोपहर तीन बजे से लेकर देर रात्रि तक रुक-रुककर झमाझम बारिश होती रही. इससे आमलोगों का जनजीवन भी प्रभावित रहा. बारिश के दौरान हव चलने से न सिर्फ तापमान गिरा है, बल्कि ठंड का भी एहसास होने लगा है. शुक्रवार को दूर-दराज के गांवों से खरीदारी करने बाजार व इलाज कराने अस्पताल पहुंचे लोग बारिश में घंटों जहां-तहां फंसे रहे. देर शाम कुछ देर के लिए बारिश कम होने पर लोग अपने-अपने घरों को लौटे. कई लोग बारिश में भींगते हुए भी साइकिल, बाइक व पैदल आवागमन करते दिखे. बस व ट्रेन से उतरने वाले व स्टेशन या बस स्टैंड जाने वाले यात्रियों को भी बारिश के कारण काफी कठिनाई झेलनी पड़ी. कटोरिया के अलावा कठौन, राधानगर, घोरमारा, बहदिया, करझौंसा, चांदन, सुईया, तेतरिया, जमदाहा, जयपुर, मोथाबाड़ी, भेमिया, बाघमारी आदि इलाकों में भी चक्रवात मोंथा का प्रभाव रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel