शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बंधुडीह में बकरे को जहर खिलाकर हत्या करने के मामले में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया हैं. जानकारी के अनुसार, बंधुडीह गांव के देवो यादव पशुपालक का काम करता हैं. जहां उसके ही बकरे को गांव के ही मुनीलाल यादव ने जहर दे दिया. जिससे बकरे की मौत हो गयी. घटना के बाद पहले तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. पीड़ित पशुपालक ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए गांव के ही मुनी लाल यादव के विरुद्ध लिखित शिकायत की. वहीं आरोपित मुनी लाल यादव ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

