बांका. बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग पर स्थित चांदन पुल बुधवार को एक दर्दनाक घटना का गवाह बना, जब एक युवती ने पुल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि रजौन थाना क्षेत्र के घुटिया गांव निवासी पवन यादव की पुत्री खुशबू कुमारी (25) का बांका कझिया निवासी राम दास यादव से पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध था. जानकारी के अनुसार, बुधवार को खुशबू अपने प्रेमी से मिलने बांका आई थी. प्रेमी पहले उसे ओढ़नी डैम घुमाने ले गया, फिर दोनों ने बांका में कुछ समय बिताया. इसके बाद प्रेमी ने युवती को घर लौटने की बात कही. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. नाराज होकर खुशबू चांदन पुल पर पहुंची व अचानक नदी में छलांग लगा दी. जहां वह गिरी वहां पानी की जगह पत्थर और गिट्टी थी, जिससे वह डूबने से बच गयी, लेकिन उसका सिर फट गया. एक हाथ भी टूट गया. घटना देख पुल पर राहगीरों की भीड़ जुट गयी. मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने तुरंत घायल युवती को बाहर निकाला. इसके बाद प्रेमी युवक ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे टोटो पर बैठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉ एजाज मसी ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसआइ राहुल कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और प्रेमी युवक से पूछताछ की. पुलिस ने युवती के परिजनों को भी फोन कर मामले की जानकारी दी. प्रेमी युवक ने पुलिस को बताया कि लड़की उसकी दूर की साली है. वह केवल मिलने बांका आई थी. ओढ़नी डैम और बांका में कुछ समय बिताने के बाद जब उसे घर जाने को कहा गया, तो उसने यह कदम उठा लिया. सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि युवक से पूछताछ जारी है. लड़की के परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

