13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोरैया में निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर गिजी गाज

बहुउद्देशीय सभागार धोरैया में सोमवार को बीडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ सुपरवाइजरों व बीएलओ की दो पालियों में समीक्षा बैठक सह विशेष कैंप का आयोजन किया गया.

बीएलओ के वेतन रोकने की बीडीओ ने की अनुशंसा बीएलओ सुपरवाइजर पर कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा धोरैया. बहुउद्देशीय सभागार धोरैया में सोमवार को बीडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ सुपरवाइजरों व बीएलओ की दो पालियों में समीक्षा बैठक सह विशेष कैंप का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से फोटो विसंगतियों पीएसई और डेटा रिपीट डीएसई के लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, मतदाता सूची को त्रुटिमुक्त करने के लिए मिशन मोड में कार्य चल रहा है, इसके तहत फोटो संबंधी सुधार के लिए फॉर्म-8 और डुप्लिकेट डेटा हटाने के लिए फॉर्म-7 भरने की प्रक्रिया जारी है. समीक्षा के दौरान जिन कर्मियों के पास कार्य लंबित पाया गया, उनसे व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट तलब की गयी. संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर बी़डीओ ने संबंधित बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके वेतन रोकने की अनुशंसा की है. वहीं, बैठक से अनुपस्थित रहने वाले सुपरवाइजरों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए डीसीएलआर व डीएम को पत्र भेजकर सूचित किया गया है. इनमें बीएलओ सुपरवाइजर अजय कुमार, निष्ठा सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, संजीव सिंह शामिल हैं. करीब 45 बीएलओ पूर्व सूचना के बिना अनुपस्थित थे, साथ ही कार्य में प्रगति अपेक्षित नहीं करने के कारण वेतन अवरुद्ध करने का आदेश दिया गया. बी़डीओ ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel