15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौरीपुर गांव डायरिया की चपेट में, मेडिकल टीम गांव में कर रही हैं कैंप

प्रखंड क्षेत्र की विशनपुर पंचायत अंतर्गत गौरीपुर गांव में डायरिया की चपेट में है. मंगलवार को गौरीपुर की महिला समेत 16 लोगों का उपचार अमरपुर रेफरल अस्पताल में किया गया, जबकि मंगलवार की देर रात्रि तीन वर्षीय मासूम समेत दस लोग उल्टी व दस्त होने पर उपचार कराने रेफरल अस्पताल पहुंचे.

अब तक 26 लोगों का अस्पताल में किया गया इलाज अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र की विशनपुर पंचायत अंतर्गत गौरीपुर गांव में डायरिया की चपेट में है. मंगलवार को गौरीपुर की महिला समेत 16 लोगों का उपचार अमरपुर रेफरल अस्पताल में किया गया, जबकि मंगलवार की देर रात्रि तीन वर्षीय मासूम समेत दस लोग उल्टी व दस्त होने पर उपचार कराने रेफरल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में डॉ अमीत कुमार शर्मा के द्वारा बट्टन मंडल की दो वर्षीय पुत्री करिश्मा कुमारी, जासो देवी (23), अर्जुन कुमार (15), मिथुन मंडल (50), शरण कुमार (21), जगदेव मंडल (60), आरज़ू कुमारी (13), देबू कुमार (10), सच्चो मंडल (16) व अंकिता कुमारी (07) का प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं बुधवार को चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी मेडिकल टीम के साथ गौरीपुर गांव पहुंच कर स्थिति का अवलोकन किया व कैंप लगाकर ग्रामीणों के बीच ओआरएस, मैट्रोन टेबलेट, जिंक टेबलेट, ओन्डम टेबलेट का वितरण करते हुए ग्रामीणों को अपने आस-पड़ोस की सफाई करने का निर्देश दिया. मौके पर चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि गौरीपुर गांव में स्थिति नियंत्रित है. ग्रामीणों का अस्पताल में उपचार किया गया है. सभी ग्रामीण अब खतरे से बाहर है. पूरे गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. ग्रामीणों को पीने के लिए पूरे गांव में मात्र एक चापाकल है. पेयजल योजना के तहत गांव में टंकी लगायी गयी है. जिसपर ढक्कन नहीं है. मामले से विभाग को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि दूषित पानी पीने की वजह से ग्रामीणों के बीच डायरिया बीमारी फैली होगी. फिलवक्त मामले की गहनता से जांच की जा रही है. विदित हो कि डायरिया बीमारी से मंगलवार की सुबह गौरीपुर गांव निवासी भुजल मंडल की तीन वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी की मौत हो गयी थी. इसके बाद अन्य ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया. फिलवक्त स्थिति नियंत्रण में है. मेडिकल टीम में डॉ सूरज शर्मा, फिरोज मंसूरी, स्वास्थ्य प्रबंधक रिषि कुमार, अस्पताल प्रबंधक यशराज समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel