चांदन. बेलहर विधायक मनोज यादव ने रविवार को चांदन प्रखंड क्षेत्र में कुल 3 करोड़ 30 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें प्रमुख रूप से ग्रामीण विकास कार्य विभाग के द्वारा सिलजोरी पंचायत के भनरा मिडिल स्कूल से विश्वाटील तक लगभग तीन करोड़ की लागत से बनने वाले सवा दो किलोमीटर लंबी सड़क योजना शामिल हैं. विधायक ने लगभग 30 लाख की लागत से बनने वाले विधायक निधि से कोरिया पंचायत के पुझार टोला भोरा बाजार में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण, गौरीपुर पंचायत के बघवा आदिवासी टोला में सामुदायिक भवन व सिलजोरी पंचायत के पेलवा महादलित टोला में सार्वजनिक चबूतरा का शिलान्यास किया. वैदेही धर्मशाला में जनता के साथ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित की. विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि बेलहर विधानसभा क्षेत्र पहले विकास से कोसों दूर था, हमने हर संभव प्रयास करके विकास की रोशनी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है. जो भी विकास का कार्य अधूरा रह गया है, जनता का आशीर्वाद मिला उसे भी पूरा करूंगा. इस अवसर रितेश कुमार रिंकू, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार भारती, सत्यनारायण उर्फ सत्तन यादव, भैरो मरीक, हेमलाल सोरेन, पवन कुमार, सुजीत रमानी, चेतन यादव, उमेश यादव, तारणी यादव, संजय यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

