17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में वज्रपात से पांच की मौत, कोहराम

बांका में वज्रपात से पांच की मौत, कोहराम

बारिश के साथ आसमान से मौत भी बरस गयी. गुरुवार को वज्रपात से जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में रजौन से तीन, बाराहाट व कटोरिया से एक-एक व्यक्ति हैं. जबकि वज्रपात में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में हुआ. जबकि गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है. वहीं फुल्लीडुमर व सूईया में तीन दुधारू गाय की भी मौत हो गयी है.

जानकारी के मुताबिक रजौन से तीन बच्चों की जहां मौत हो गयी, वहीं एक बच्चा सहित दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. मृतकों में धनंजय दास के 16 वर्षीय पुत्र शशिकांत दास, दीपक दास का करीब 10 वर्षीय पुत्र रघुनंदन दास एवं समीर दास का 12 वर्षीय पुत्र वासुदेव दास हैं. जबकि इस वज्रपात में 26 वर्षीय कैलाश दास व 13 वर्षीय बच्चा कृष्णा दास गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक व जख्मी सभी महादलित परिवार से हैं जो कठचातर के रहने वाले हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी अपने गांव के ही बगल के बहियार में गाय चराने गये थे. इसी बीच तेज बारिश के बीच वज्रपात हो गयी और सभी चपेट में आ गये. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में खलबली मच गयी. सभी को परिवार वालों सहित ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लाया गया, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

वहीं दूसरी ओर इसी थाना क्षेत्र के शिकानपुर गांव कि तेतरी देवी नामक करीब 35 वर्षीय महिला वज्रपात के झटके से अचेत हो गयी.महिला का इलाज रजौन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़ीहारा गांव निवासी मोहम्मद रुस्तम (65) की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मोहम्मद रुस्तम अपने खेत में बिचड़ा लगाने गया हुआ था. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गये. उधर कटोरिया के सूइया थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी कसबा वसीला पंचायत के हरदेडीह गांव में वज्रपात से एक युवा किसान की मौत हो गयी. मृत किसान का नाम दिलीप यादव (32वर्ष) पिता स्व तुलसी यादव ग्राम हरदेडीह के रूप में हुई है.

घटना को लेकर मृत किसान के परिजनों में कोहराम मच गया है. जबकि नीच भेलवा गांव में भी वज्रपात की अलग घटना में लीलो यादव की एक दुधारू गाय की मौत हो गयी है. वहीं इस वज्रपात से बौंसी थाना क्षेत्र के सरैया गांव में अपने खेत देखने गयी चचेरा-भाई बहन वज्रपात से जख्मी हो गये. जख्मी का नाम अफरोजा खातून (14) व राशिद अंसारी (12) है. उनका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें