बेलहर. थाना क्षेत्र के मधुकरपुर गांव निवासी संतोष कुमार सिंह ने थाने में लिखित आवेदन देकर गांव के ही योगेंद्र यादव, राहुल कुमार, सचिन कुमार एवं रंजन कुमार के विरुद्ध गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं संग्रामपुर से दुकान बंद कर घर आ रहा था तभी उक्त व्यक्ति ने घात लगाकर मेरे ऊपर हमला कर दिया तथा मुझे रोक कर लोहे की खंती तथा रड से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. मारपीट के क्रम में मेरे पैकेट से 5300 रुपया तथा गले से सोने की बजरंगबली का लॉकेट भी छीन लिया. जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया है. प्राथमिकी की जानकारी उप थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है