अमरपुर/फुल्लीडुमर. क्षेत्र के विभिन्न केंद्रों पर सोमवार को मैट्रिक परीक्षा शांति व कदाचारमुक्त माहौल में शुरू हुई. अमरपुर में आदर्श बालिका उच्च विद्यालय अमरपुर, एमडीएन उच्च विद्यालय डुमरामा, सीएमएस हाई स्कूल शाहपुर, प्रोन्नत माध्यमिक उच्च विद्यालय शाहपुर व उच्च विद्यालय भरको केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. परीक्षार्थियों के केंद्र में प्रवेश के पूर्व ही मुख्य गेट पर सघन तालाशी ली गयी. परीक्षा देकर बाहर निकली छात्रा राज नंदनी कुमारी, सीमा कुमार, आशा कुमारी, बबीता कुमारी, मुस्कान कुमारी आदि ने बताया कि प्रथम दिन हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित हुई. जिसमें आसान प्रश्न पूछे गये थे. प्रश्नपत्र हल करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई. उधर फुल्लीडुमर में प्लस टू उच्च विद्यालय खेसर एवं प्लस टू उच्च विद्यालय बालादेव इटहरी में दोनों पालियों में हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित हुई. खेसर विद्यालय में प्रथम पाली में कुल 637 में से 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरे पाली में कुल 640 में से 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. बालादेव इटहरी केंद्र पर प्रथम पाली में कुल 514 में से 5 एवं दूसरी पाली में कुल 467 में से 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है