बेलहर. थाना क्षेत्र के गोरगामा गांव निवासी विनोद कुमार सिंह ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही शिवचरण सिंह, सुभद्रा देवी, उपेंद्र सिंह के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं अपने नये दीवाल पर पानी दे रहा था. इसी पर उक्त व्यक्ति बोलने लगा कि तुमने मेरी दीवार हिला दी और मारपीट करने लगे तथा मुझे लोहे की रॉड से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. हल्ला सुनकर मुझे बचाने आयी मेरी पत्नी के साथ भी उक्त लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट कर जख्मी कर दिया. मेरी पत्नी के गले से सोने का चकती छीन लिया तथा धमकी दिया कि अगर थाना जाओगे तो जान से मार देंगे. उधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है