जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटियारी पंचायत के धरवा गांव में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार की रात्रि दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से कुल छह लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. घायलों में एक पक्ष से रंजीत यादव, उसका पुत्र कुलदेव यादव व पुत्री ममता कुमारी शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से अदन यादव, उसकी पत्नी तेतरी देवी व पुत्र कमलेश कुमार घायल हुए हैं. रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डॉ अमित महाजन ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. फिर गंभीर रूप से जख्मी रंजीत यादव व उसकी पुत्री ममता कुमारी को बेहतर इलाज को लेकर मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

