कटोरिया बाजार में घटना के दौरान टला बड़ा हादसा कटोरिया. कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित एक मोबाइल दुकान सह रिपेयरिंग सेंटर में मोबाइल में पुरानी बैटरी रिप्लेस के दौरान अचानक विस्फोट हो गया. घटना के दौरान एक बड़ा हादसा तो टल गया, लेकिन मोबाइल मैकेनिक मामूली रूप से झुलस गया. पूरी घटना मोबाइल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. जिसे देख लोग सहम जाते हैं. मोबाइल मैकेनिक राहुल कुमार चंद्रवंशी ने उक्त घटना के संबंध में बताया कि एक ग्राहक ने पुरानी बैटरी रिप्लेस के लिए अपनी मोबाइल दी. मोबाइल से जैसे ही पुरानी बैटरी को पेचकस के सहारे बाहर निकाल रहा था, तभी अचानक बैटरी में जोरदार विस्फोट हो गया. विस्फोट के दौरान निकले आग के गोला से काफी संभलने के बाद भी वह मामूली रूप से झुलस गया. कान के निकट का बाल भी जल गया. जलते बैटरी को तुरंत काउंटर से बाहर फेंक दिया, जिससे दुकान में आग लगने की घटना भी टल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है