13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 नवंबर को बढ़ चढ़कर कर करें मतदान, लोकतंत्र को बनाये मजबूत

जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है.

बांका. जिले के पांचों विधानसभा सीट पर आगामी 11 नवंबर को मतदान होना है. इसको लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है. इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है. जिसमें जीविका, सेविका, सहायिका, विकास मित्रों के द्वारा रैली के माध्यम से एवं कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान मतदाताओं को बढ़ चढ़कर मतदान की अपील की जा रही है. मौके पर 11 नवंबर को पहले मतदान, फिर जलपान आदि नारों से मतदाताओं को प्रेरित किया गया. कहा कि गया लोकतंत्र को मजबूती बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग जरूरी है. उधर शंभुगंज के यूको बैंक शाखा में भी कर्मियों के द्वारा आम मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया.

चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग कर रही सघन जांच

बांका. चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग ने जांच अभियान तेज कर दिया है. इस कड़ी में गत बुधवार को अमरपुर थाना के धनऊ गांव से फतेहपुर निवासी अभियुक्त विष्णुदेव मंडल को 20 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं अमरपुर थाना के धनिचक गांव से धीरेंद्र यादव उर्फ चंदन कुमार को दुबारा शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा शराब सेवन के आरोप में कुल 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जहां से सभी जुर्माना देकर मुक्त हुए.

ईवीएम का कमीशनिंग कार्य हुआ संपन्न, स्ट्रांग रूम में सील किया गया ईवीएम

बांका. चुनाव को लेकर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित निर्वाची पदाधिकारी की देख-रेख में गत 1 से 6 नवंबर तक ईवीएम का कमिशनिंग कार्य किया गया. जिसमें अमरपुर विस का सीएमएस प्लस टू उ.वि. शाहपुर अमरपुर, धौरेया, बांका एवं कटोरिया विस का पीबीएस कॉलेज बांका एवं बेलहर विस का प्रो. कन्या उच्च विद्यालय बेलहर में किया गया. कमीशनिंग प्रक्रिया के दौरान सभी अभ्यर्थियों को स्वयं या अपने नामित प्रतिनिधियों के माध्यम से उपस्थित रहने एवं इसकी देख-रेख के लिए प्रशासन ने सूचना दी थी. बताया गया कि सभी मशीनें की कमीशनिंग समाप्त होने के बाद चुने गये 5 प्रतिशत बीयू, सीयू, वीवीपैट को कनेक्ट कर 1 हजार वोट डाला गया. और इलेक्ट्रॉनिक रिजल्ट एवं वीवीपैट की पर्चियों की गिनती करके सत्यापित किया गया. कमीशनिंग के बाद सभी ईवीएम एवं वीवीपैट को स्ट्रॉगरूम में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित सुरक्षा एवं भंडारण संबंधी प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए रखा गया. जहां से मतदान केंद्र के लिए ईवीएम को रवाना किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel