अमरपुर. अमरपुर विस के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी जयंत राज के पक्ष में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन एवं भाजपा के वरीय नेता डॉ मृणाल शेखर ने गुरुवार की शाम में रोड शो किया. पार्टी प्रत्याशी के साथ दोनों नेताओं ने अमरपुर की सीमा कुल्हरिया से रोड शो शुरू किया. सैकड़ों बाइक एवं चार पहिया वाहन के साथ निकाली गयी रोड शो सुल्तानपुर मोड़, गंगापुर गढैल, डुमरामा होते हुए करीब तीन घंटे बाद अमरपुर शहर में प्रवेश किया. इस दौरान लोगों ने जगह-जगह नेताओं का स्वागत किया तथा उन पर पुष्प वर्षा की गयी. रोड शो में सैकड़ों कार्यकर्ता पैदल भी चल रहे थे. विशाल रोड शो को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी. अमरपुर बाजार में भी नेताओं का भव्य स्वागत किया गया. रोड शो अमरपुर के जदयू कार्यालय पर पहुंच कर समाप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

