– मतदान केंद्र पर मौजूद रहने का दिया निर्देश धोरैया. प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन धोरैया में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आशा एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ ने मतदान के दिन उनके दायित्व को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बीडीओ ने कहा कि सुबह 6 बजे मतदान केंद्र पर आधार कार्ड एवं आई कार्ड के साथ मौजूद रहेंगी. वहीं ड्रेस कोड का भी अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि मूलतः तीन कार्यों की जिम्मेदारी दी गयी है. जिनमें पर्दानशी वोटरों की पहचान करने, मतदाताओं को कतारबद्ध करने में सहयोग करने तथा बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कक्ष तक व्हीलचेयर के माध्यम से पहुंचाने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

