15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांका में दूसरे चरण के चुनाव में शेष चार दिन, प्रत्याशियों ने लगाया जोर

जनसंपर्क के साथ अब वोट प्रबंधन का जुगाड़ भी लगाया जा रहा है.

– सभी विधानसभा में टाइट है मुकाबला बांका. जिले के सभी पांचों विधानसभा में 11 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. मतदान में अब चार दिन शेष रह गये हैं. पांचवें दिन सुबह सात बजे से मतदान शुरु हो जायेगा. एक-एक दिन प्रत्याशियों के लिए अब महत्वपूर्ण हो गया है. जनसंपर्क के साथ अब वोट प्रबंधन का जुगाड़ भी लगाया जा रहा है. साथ में अलग-अलग दलों के कई चुनावी सभाएं भी इस बीच ताबड़तोड़ होने वाली है. मसलन, आने वाला चार दिन काफी व्यस्तम रहेगा. अबतक चर्चा के अनुसार सभी विधानसभा क्षेत्र में कांटे की टक्कर है. विगत विधानसभा परिणाम के अनुरुप ही इस बार भी मुकाबला नजदीकी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, शेष बचे दिन में मतदाताओं का रुझान किस करवट बैठता है, यह देखना दिलचस्प होगा. बहरहाल, अभी कहीं मतदाता मुखर तो कहीं मौन साधे बैठी है.

देर रात तक कैंपेनिंग जारी

बांका में सीधा मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच होता दिख रहा है. हालांकि, अमरपुर में जनसुराज की महिला प्रत्याशी ने इस चुनाव को रोचक बना दिया है. लिहाजा, यहां त्रिकोणीय मुकाबला के आसार नजर आ रहे हैं. भाजपा यहां बांका और कटोरिया सीट पर चुनाव लड़ रही है. जदयू बेलहर और अमरपुर में चुनाव लड़ रही है. राजद दो सीट बेलहर और कटोरिया में चुनाव लड़ रही है. जबकि, महागठबंधन समर्थित कांग्रेस के उम्मीदवार अमरपुर से और सीपीआई के उम्मीदवार बांका से भाग्य आजमा रहे हैं. इन सभी सीटों पर देर रात तक प्रमुख दलों की ओर से धुंआधार प्रचार जारी है. देर रात तक गांव-गांव में कैपेनिंग की जारी है. सभी समीकरण को साधने की कवायद की जा रही है. जातीय आधार पर वोट भी बटोरने का जुगाड़ लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel