15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुलनी कुशाहा गांव के दुर्गेश सिंह की सड़क हादसे में दिल्ली में मौत

शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के गुलनी कुशाहा गांव निवासी युवक दुर्गेश सिंह पिता दिल मोहन सिंह (32) की दिल्ली में गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

शव के गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के गुलनी कुशाहा गांव निवासी युवक दुर्गेश सिंह पिता दिल मोहन सिंह (32) की दिल्ली में गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक शव शनिवार की देर शाम गुलनी कुशाहा स्थित घर पहुंचा. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों सहित अन्य लोगों की भीड़ उनके आवास पर लग गयी. इसके पूर्व घटना की जानकारी मिलने के साथ ही शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह, वहीं शनिवार को एमएलसी संजय सिंह, जदयू प्रत्याशी जयंत राज, भाजपा नेता मृणाल शेखर, तारापुर के पूर्व विधायक राजीव कुमार सिंह उनके घर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी. बताया जा रहा है कि दुर्गेश अरुणाचल भवन दिल्ली में ड्यूटी करता था. घटना की रात वह ड्यूटी कर बाइक से वापस अपने आवास लौट रहा था. इसी क्रम में उत्तम नगर में अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद दिया, जिससे दुर्गेश सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी दुर्गेश को दिल्ली पुलिस अस्पताल लेकर जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही दुर्गेश ने दम तोड़ दिया. मृतक दो भाई व दो बहन था और दो भाई में सबसे छोटा था. बड़ा भाई डब्लू सिंह भी दिल्ली के अरुणाचल भवन में काम करता था. दुर्गेश की शादी मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरांय गांव में हुई थी. मृतक की पत्नी बीएससी शिक्षिका है, जो कि सहरसा में कार्यरत है. वहीं दुर्गेश की माता सुनैना देवी, पत्नी पूजा कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद भूषण सिंह, गोपाल सिंह, पिंटू सिंह, मुखिया मीनू सिंह पूर्व मुखिया पवन सिंह सहित अन्य ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel