39.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

डाॅ. विनिता प्रसाद को मिल गया नगर परिषद के मुख्य पार्षद का स्वतः चार्ज

डाॅ. विनिता प्रसाद को मिल गया नगर परिषद के मुख्य पार्षद का स्वतः चार्ज

Audio Book

ऑडियो सुनें

-आज मुख्य पार्षद की हैसियत से करेंगी सशक्त स्थायी कमेटी की बैठक फोटो- नगर परिषद बांका कार्यालय, डाॅ. विनिता प्रसाद प्रतिनिधि, बांका

नगर परिषद बांका की उप मुख्य पार्षद डाॅ विनिता प्रसाद को मुख्य पार्षद का स्वतः चार्ज मिल गया है. मुख्य पार्षद की हैसियत से मंगलवार को वह सशक्त स्थायी कमेटी की बैठक करेंगी. यह बजट से संबंधित बैठक होगी. इसमें प्रभारी मुख्य पार्षद के साथ तीन अन्य वार्ड पार्षद कमेटी के हिस्सा हैं. इसकी बैठक समाप्ति के बाद बजट को दूसरे दिन बोर्ड की बैठक में पारित किया जायेगा. नगर परिषद बोर्ड की बैठक बुधवार को निर्धारित की गयी है. ज्ञात हो कि 10 मार्च को राज्य निर्वाचन आयोग ने तत्कालीन मुख्य पार्षद अनिल कुमार सिंह को होल्डिंग टैक्स जमा न करने से संबंधित मामले में पदमुक्त कर दिया था. इसके बाद से नगर परिषद के कार्य संचालन को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही थी. पंचायती राज पदाधिकारी रवि प्रकाश गौतम व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि नगर परिषद एक्ट के अनुसार जब मुख्य पार्षद का पद रिक्त होता है तो स्वतः उप मुख्य पार्षद को चार्ज मिल जाता है. बहरहाल, दूसरी ओर क्षेत्र में चुनाव को लेकर भी चर्चा गर्म है. कई प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार अनौपचारिक रुप से शुरु कर दिया है. कुछ जानकारों का कहना है कि जून माह में यह चुनाव हो सकता है. हालांकि, कई लोगों का यह भी दावा है कि पूर्व मुख्य पार्षद हाई कोर्ट से इसपर स्टे लगवा सकते हैं. बहरहाल, कयास का बाजार गर्म है. लेकिन, इस बाबत चुनावी माहौल धीरे-धीरे तैयार हो रहा है.

नये मुख्य पार्षद आने तक प्रभार में रहेंगी डाॅ. विनिता

डाॅ. विनिता प्रसाद नगर परिषद बांका का संचालन करेंगी. उन्हें सभी 26 वार्ड पर नजर रखनी होगी. डाॅ. विनिता प्रसाद मुख्य पार्षद की हैसियत से तब तक काम करती रहेंगी जबतक चुनाव के बाद नये मुख्य पार्षद नहीं आ जाते हैं. ज्ञात हो कि डाॅ. प्रसाद लगातार दो बार से उप मुख्य पार्षद के पद को संभाल चुकी हैं. इन्हें इस अनुभव का लाभ मिलेगा. 2023 से पहले वह वार्ड सदस्यों के वोट से निर्वाचित हुई थीं. जबकि, वर्ष 2023 में वह सीधे आम जनता के वोट से निर्वाचित होकर उप मुख्य पार्षद बनी थी. ————-मुख्य पार्षद का पद रिक्त होने की वजह से उप मुख्य पार्षद को स्वतः मुख्य पार्षद का प्रभार मिल गया है. यह नगर पालिका अधिनियम में ही वर्णित है. मंगलवार को सशक्त स्थायी कमिटी व बुधवार को बोर्ड की बैठक होगी.

सुमित्रा नंदन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बांका.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel