7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने स्मार्ट विलेज के लाभुकों से किया संवाद, रोजगार से जोड़ने की कही बात

डीएम ने स्मार्ट विलेज के लाभुकों से किया संवाद, रोजगार से जोड़ने की कही बात

बांका. डीएम अंशुल कुमार ने गुरुवार को रजौन बाबरचक स्थित स्मार्ट विलेज पहुंचकर यहां आवासित लाभुकों के साथ संवाद किया. और ग्रामीण हाट के संचालन, खेल, साफ-सफाई, सामुदायिक भवन की देखभाल के लिए समिति का गठन कराया गया. और स्थानीय लोगों को स्मार्ट विलेज को बेहतर बनाये रखने जिम्मेदारी दी गयी. साथ ही उन्नति ग्राम की देखरेख के लिए सर्वसम्मति से संजय यादव को प्रधान के रूप में चुना गया. संवाद के दौरान ग्रामीण हाट को सप्ताह में दो दिन मंगलवार व बुधवार लगाने की बात कही गयी. वहीं स्वच्छता को लेकर विशेष निर्देश दिया गया. कहा कि स्वछता टीम के द्वारा प्रतिदिन साफ सफाई कराया जायेगा. शौचालय की साफ सफाई के लिए एक कर्मी की प्रति नियुक्ति की जायेगी. जो शौचालय के उपयोग के समय न्यूनतम शुल्क लेगा. डीएम ने रोजगार से जोड़ने के लिए ग्रामीणों को फुटबॉल, अगरबत्ती व लाह से चूड़ी बनाने का प्रशिक्षण दिलाने की बात कही. ताकि ग्रामीणों को अपने जीवन यापन के लिए रोजगार उपलब्ध हो सके. डीएम ने कहा कि आगे अन्य रोजगारों के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. यहां स्थित तालाब को सूरजकुंड के नाम से जाना जायेगा. जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों से तालाब को साफ-सफाई रखने की अपील की. उधर स्मार्ट विलेज निर्माण में बेहतर योगदान देने वाले अधिकरियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर कर सम्मानित किया गया. डीएम के द्वारा उन्नति ग्राम स्थित विद्यालय, आंगनबाड़ी एवं आवास, सड़क, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति सहित विभागीय योजनाओं का जायजा लिया गया. मौके पर विद्यालय में उपस्थित बच्चों से बात कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को डीएम ने चॉकलेट देकर केंद्र की व्यवस्थाओं के बारें में फीडबैक लिया. और सीडीपीओ को केंद्र संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इस मौके पर डीडीसी अंजनि कुमार, डीआरडीए निदेशक श्रीनिवास, बीडीओ अंतिमा कुमारी, सीओ कुमारी सुषमा, जिप सदस्य सुमन पासवान सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. कृषि यंत्र खरीद के लिए लॉटरी निकालकर किसानों को मिला परमिट बांका. डीएम के निर्देश पर जिला कृषि विभाग अंतर्गत संचालित कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत लॉटरी के माध्यम से 93 किसानों को परमिट निर्गत किया गया. जिसमें ओएफएमएएस पोर्टल प्रक्रिया से ऑनलाइन लॉटरी की गयी. इसमें सामान्य जाति के 89 किसान, 4 किसान अनुसूचित जाति के शामिल हैं. जिन्हें कृषि यंत्र खरीद के लिए परमिट दिया गया है. इस मौके पर अपर समाहर्ता विभागीय जांच, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण), प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक सहित अन्य मौजूद थे. जिला स्थापना दिवस पर पंचायत सरकार भवन व सामुदायिक भवन का होगा उद्घाटन बांका. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को एलईएओ बांका द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई. जिसमें बताया गया कि पंचायत सरकार भवन योजना अंतर्गत कुल 27 पंचायत सरकार भवन का कार्य प्रगति पर है. जिसमें एक पंचायत सरकार भवन को जिला स्थापना दिवस पर उद्घाटन करने का निर्देश दिया गया. वहीं सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड निर्माण योजना अंतर्गत कुल 14 योजनाओं का कार्य प्रगति पर होने की बात कही गयी. जिसमें तीन योजनाओं को जिला स्थापना दिवस पर उद्घाटन करने का निर्देश दिया गया. पशु चिकित्सालय मरम्मती योजना अंतर्गत 10 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी बबन कुमार, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel