बांका. जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में डीएलआइसी की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में सीडी रेसियो पर चर्चा की गयी. 40 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले बैंकों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिा गया कि आगामी बैठक में लक्ष्य का 60 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना सुनिश्चित करेंगें. पंजाब नेशनल बैंक व केनरा बैंक के जिला समन्वयक व शाखा प्रबंधकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि बैंक की प्रगति अच्छी नहीं रही तो शाखा प्रबंधक के विरूद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

