15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डायरिया का कहर : गौरीपुर गांव में बच्ची की मौत, महिला समेत 16 लोगों की हालत गंभीर

थाना क्षेत्र की विशनपुर पंचायत अंतर्गत गौरीपुर गांव में डायरिया बीमारी से मंगलवार को तीन वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी. जबकि डायरिया से महिला समेत 16 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है

अमरपुर.

थाना क्षेत्र की विशनपुर पंचायत अंतर्गत गौरीपुर गांव में डायरिया बीमारी से मंगलवार को तीन वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी. जबकि डायरिया से महिला समेत 16 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार डायरिया की चपेट में आने से गांव के भोजल मंडल की तीन वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी की जान चली गयी. बताया जा रहा है कि विगत दो दिन से गौरीपुर गांव में कुछ ग्रामीणों को उल्टी व दस्त की शिकायत हो गयी. मंगलवार की अहले सुबह अचानक ग्रामीणों की स्थिति बिगड़ने लगी. आनन-फानन में कुछ ग्रामीण इंगलिशमोड़ व मकदुमा गांव में अवस्थित प्राइवेट क्लिनिक में उपचार कराया. लेकिन प्राइवेट क्लिनिक में सभी की स्थिति गंभीर हो गयी. डॉक्टरों ने सभी ग्रामीणों को रेफर कर दिया. लेकिन कुछ ग्रामीण दवा लेकर अपने घर चले गये. थोड़ी देर के बाद चांदनी कुमारी की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर अमरपुर रेफरल अस्पताल से स्वास्थ्य प्रबंधक रिषि कुमार, अस्पताल प्रबंधक यशराज, डॉक्टर सुरज शर्मा, फिरोज मंसुरी मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस वाहन लेकर गौरीपुर गांव पहुंचे और सभी बीमार ग्रामीणों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया. अस्पताल में डॉ ज्योति भारती ने ग्रामीण भोजल मंडल, छोटू कुमार, सोनी कुमारी (05), पायल कुमारी (08), करिश्मा कुमारी (16), विवेक कुमार (07), करीना कुमारी (13), आंसू कुमारी (12), मिथिलेश कुमार (09), देबो कुमार (10), सच्चो कुमार, जंगल मंडल, अनीता देवी, शिवम कुमार, गौरव कुमार, गुलो देवी तथा पारो देवी का प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सक ने सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताया है. वहीं दूसरी तरफ तीन वर्षीय बच्ची की मौत के बाद मृतक बच्ची के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मामले को लेकर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि दुषित पानी व बासी भोजन खाने से डायरिया बीमारी फैलने की आशंका रहती है. गौरीपुर गांव में ग्रामीणों के बीच फैली डायरिया का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. मेडिकल टीम द्वारा सभी ग्रामीणों को डायरिया बीमारी से बचने के लिए ओआरएस, मैट्रोन तथा जिंक टेबलेट दिया गया है. पूरे गांव में ब्लिंचींग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel