धोरैया. धनकुंड पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के काठबनगांव से एक वारंटी रंजीत उर्फ भुट्टो रजक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए धनकुंड थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया कि इसके विरुद्ध बांका न्यायालय से वारंट निर्गत हुआ था. जिसके आलोक में पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गयी. उसे न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

