रूसनाघाट, लोहटनियां व नावाडीह में जेसीबी से बनाये गये छठ घाट कटोरिया. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्सवी माहौल बनना शुरू हो चुका है. सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुवसार पंचायत के उत्तरी सीट की पंचायत समिति सदस्य स्वीटी सिंह व समाजसेवी संजीव कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शुक्रवार को रूसनाघाट, लोहटनियां व नावाडीह छठ घाटों को दुरूस्त करने का कार्य हुआ. इस क्रम में जेसीबी मशीन से जोर के किनारे छठ का डाला रखने को लेकर मेढ़ बनाये गये. साथ ही गांव से घाट तक पहुंचने के रास्तों की भी सफाई की गयी. इस मौके पर योगेंद्र यादव, पुरुषोत्तम यादव, सुनील यादव, विजय यादव, राजीव सिंह आदि मुस्तैद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

