चांदन. चांदन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांदन-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग पर बाबुकुरा मोड़ के समीप स्थित राहगीर रसोई होटल से चांदन पुलिस ने देवघर के अपराधी को गिरफ्तार कर मोहनपुर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि बिहार के आरा जिला के धोबटा थाना क्षेत्र निवासी अपराधी राहुल कुमार सिंह पिता माधव सिंह देवघर टाउन थाना क्षेत्र में कल एक जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में शामिल था. चांदन थाना क्षेत्र के एक होटल में छिपकर बैठा था. देवघर टाउन थानाध्यक्ष की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

