बौंसी. पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते चांदन डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. डैम का जलस्तर बढ़कर अभी 500 फीट हो गया है. जबकि तीन दिन पहले इसका जलस्तर 497 फीट था. बीते 72 घंटों में सामान्य से ज्यादा वर्षा दर्ज की गयी है. जिससे डैम में पानी का स्तर बढ़ गया है. स्थिति यह है कि लगातार हो रही बारिश के बाद अब पुनः एक बार जलाशय के स्पीलवे से पानी डिस्चार्ज होकर नदी में गिरने लगेगा.
धान की फसल को हो रहा नुकसान
लगातार हो रही बारिश से शहर और गांव की सड़कों पर कीचड़ भर गया है. जिसकी वजह से लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. वहीं खेतों में धान की फसल को नुकसान पहुंच रहा है. मालूम हो कि धान की फसल पूरी तरह से पक कर तैयार है और बारिश की वजह से अब धान की फसल खराब हो रही है. किसान राजकुमार ने बताया कि ऐसे में किसानों को काफी आर्थिक क्षति होने का अनुमान है. कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

