जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों हटिया बाजार व मेले से कई साइकिलों की चोरी हुई थी. ग्रामीणों की शिकायत पर अनुसंधान के क्रम में जयपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने साइकिल चोर गिरोह का उदभेदन कर लेने में सफलता हासिल की है. इस क्रम में चोरी की तीन साइकिल समेत दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें एक साइकिल चोर व एक चोरी की साइकिल खरीदने वाला खरीदार शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार साइकिल चोर का नाम गणेश तुरी पिता इतल तुरी ग्राम तीरनगर कुरेवा थाना मोहनपुर जिला देवघर बताया गया है. उसकी निशानदेही पर साइकिल खरीदने वाले युगल किशोर यादव पिता नरेश यादव गांव कुमरबांक थाना जयपुर को गिरफ्तार किया गया. उसके घर से चोरी की तीन साइकिल भी बरामद हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

