अमरपुर. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ लक्ष्मण पंडित ने गुरुवार को डायरिया पीड़ित गांव गौरीपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएस ने ग्रामीणों से वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त किया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अधिकांश लोग अब बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं. कुछ ग्रामीणों का रेफरल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान गांव के बिरधु मंडल का 10वर्षीय पुत्र बजरंगी कुमार तथा दिनेश पंजियारा का 16वर्षीय पुत्री लाली कुमारी में डायरिया बीमारी का लक्षण पाया गया. मौके पर सीएस ने मेडिकल टीम के नेतृत्व में दोनों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया. सीएस ने ग्रामीणों को अपने आस पड़ोस की सफाई करने, उबला हुआ पानी तथा स्वच्छ एवं ताजा भोजन करने की सलाह दिया. विदित हो कि तीन दिन पुर्व गौरीपुर गांव में डायरिया बीमारी से तीन वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी थी. जबकि दो दर्जन ग्रामीण डायरिया बीमारी की चपेट में आ गये थे. हालांकि मेडिकल टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे गांव में कैंप किये हुए है. डायरिया से पीड़ितों के बीच दवा वितरण के साथ-साथ गांव में ब्लिंचींग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. इस मौके पर डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, ईओ मुकेश सिंह, रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक यशराज, अस्पताल प्रबंधक ऋषि कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

