15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्तिक स्नान के लिए पापहारिणी सरोवर में उमड़ी भारी भीड़

पवित्र कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार तड़के से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पापहारिणी सरोवर के घाटों पर उमड़ पड़ी. मंदार तराई स्थित इस सरोवर में श्रद्धालुओं ने यहां पवित्र स्नान कर लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की, दीपदान किया और कार्तिक व्रत का समापन किया.

बौंसी. पवित्र कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार तड़के से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पापहारिणी सरोवर के घाटों पर उमड़ पड़ी. मंदार तराई स्थित इस सरोवर में श्रद्धालुओं ने यहां पवित्र स्नान कर लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की, दीपदान किया और कार्तिक व्रत का समापन किया. सुबह के 4 बजे से ही यहां के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. महिलाओं ने स्नान कर पारंपरिक वेशभूषा में दीपक जलाकर सरोवर में प्रवाहित किया. श्रद्धालुओं का मानना है कि कार्तिक स्नान से जन्म जन्मांतर के पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. पंडित अवधेश ठाकुर की माने तो इस दिन सूर्योदय से पहले स्नान करने का फल कई जन्मों के पुण्य के बराबर होता है. इस दिन देव दीपावली भी मनाई जाती हैं और भक्त दीपदान करते हैं, जो अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है. स्नान और पूजन के बाद कुछ भक्तों ने दिव्यांग और असहाय लोगों को दान पुण्य भी किया, जबकि कई लोगों ने घाट के किनारे सामूहिक रूप से हवन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel