प्रभात खबर-खास वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक में 1128210 आवास निर्माण का लक्ष्य किया गया था निर्धारित मदन कुमार, बांका.
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत घर से वंचित परिवारों को आवास का लाभ दिया जा रहा है. इसके साथ ही तेजी से घर का निर्माण कार्य भी पूरा करने पर बल दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक में 112075 आवास का निर्माण पूरा कर लिया गया है. यानी एक लाख से अधिक परिवारों को अपना घर मिल गया है. रिपोर्ट के अनुसार 735 आवास का निर्माण अभी पूर्ण नहीं हुआ है. लंबित आवास को भी जल्द से जल्द पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया गया है. विभागीय जानकारी के मुताबिक, 2016-17 से 2020-21 वित्तीय वर्ष के अंतर्गत कुल 112810 आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया था. इन सभी परिवारों का घर मार्च के अंत तक पूर्ण होने की संभावना जतायी जा रही है. इसके बाद उन्हें मिट्टी के घरों या झोपड़ी में रहने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा.आवास प्लस टू योजना से नये लाभुक होंगे तैयार
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुराने लक्ष्य पूर्ण होने के बाद नये लक्ष्य की भी स्वीकृति जल्द दी जायेगी. इसके लिए आवास प्लस टू योजना का संचालन किया गया है. इस योजना के तहत अभी सर्वे का कार्य चल रहा है. 31 मार्च तक ग्रामीण स्तर पर यह सर्वे जारी है. पंचायत स्तर के कर्मी इसका सर्वे कर रहे हैं. वैसे परिवार जिन्हें आवास नहीं मिला है, वे आवास प्लस टू में अपना नाम विधिवत दर्ज करा सकते हैं. उन्हें नियमानुसार घर बनाने की स्वीकृति के साथ तय राशि मुहैया करायी जायेगी. उम्मीद की जा रही है आवास प्लस टू के तहत बड़ी संख्या में इस बार पक्के घर की सुविधा गरीब परिवारों को दी जायेगी. इस बार के बजट में भी इस मद में काफी राशि दी गयी है.2016-17 से 2021-22 तक प्रखंडवार आवास का लक्ष्य
अमरपुर- 8642बांका- 10009बाराहाट- 7662बौंसी- 11144बेलहर- 10282चांदन- 13587धोरैया- 13317फुल्लीडुमर- 6529कटोरिया- 12406रजौन- 11361शंभुगंज- 7871————-कहते हैं अधिकारी पुराने लक्ष्य की पूर्ति के लिए निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही अभी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस टू का सर्वे चल रहा है. अधिकारियों व कर्मियों को नियमानुसार लाभुकों का चयन करने का निर्देश दिया गया है.
अंजनी कुमार, डीडीसी, बांकाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है