कटोरिया. डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के संयुक्त निर्देश पर बुधवार को चांदन सीओ रविकांत कुमार ने कटोरिया-सुईया मुख्य मार्ग पर तेतरिया के निकट स्थित चेकपोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस पदाधिकारियों व बीएसएफ जवानों के सहयोग से सड़क से गुजरने वाली सभी दुपहिया, तिपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर तलाशी ली गयी. वाहनों की डिक्की, बैग व सवार लोगों की भी जांच की गयी. विदित हो कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

