चांदन. चांदन थाना अंतर्गत बिरनियां पंचायत के शेखपुराटांड़ गांव में मंगलवार को पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झडप हो गयी. जिसमें दोनों पक्षों से एक दर्जन से भी अधिक लोग जख्मी हुए हैं. मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर किया गया है. अन्य घायलों का इलाज चांदन पीएचसी में चल रहा है. मंगलवार को विवादित जमीन पर हल जोतने के दौरान दोनों पक्षों के बीच पत्थर, गुलेल, लाठी व धारदार हथियार से मारपीट हुई. घटना की सूचना पर पहुंची चांदन पुलिस ने सभी घायलों को चांदन पीएचसी पहुंचाया. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. मारपीट कांड में एक पक्ष से ममलेश्वर राय, अर्जुन राय, जय किशोर राय, नरोत्तम राय आदि गंभीर रूप से जख्मी हुए हैँ. जिन्हें देवघर रेफर किया गया है. दूसरे पक्ष से गोविंद दास, संतोष दास आदि घायल हैं. जिन्हें चांदन पीएचसी में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रीतम कुमार, डा पप्पू साह आदि ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. एक पक्ष से जख्मी ममलेश्वर राय के चचेरे भाई कमलेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि विवादित जमीन पर जबरन हल चलाने का विरोध करने पर मारपीट की गयी. वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी गोविंद दास व संतोष दास ने बताया कि यह मेरी खतियान जमीन है. लेकिन दबंगों द्वारा हमेशा जोत-आबाद करने से रोका जाता है. इसी क्रम में मंगलवार को भी जबरन खेती कार्य करने से रोकते हुए मारपीट की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

