फुल्लीडुमर के बंगबरिया में बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल कुशाहा बनाम चोनहा खेला गया
बांका.
फुल्लीडुमर के बंगबरिया में आयोजित बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को कुशाहा बनाम चोनहा टीम खेला गया. जिसमें चोनहा टीम के कप्तान अरबाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. निर्धारित 12 ओवर में विकाश कुमार के शतकीय पारी से तीन विकेट खोकर 196 रन बनाये. जबावी पानी में उतरी कुशाहा की टीम 131 रन बनाकर कर सिमट गयी. इस प्रकार 65 रनों से चोनहा की टीम ने फाइनल मुकाबला जीत लिया. जिसमें मेन ऑफ द मैच चोनहा के विकाश कुमार व मेन ऑफ द सीरीज कुशाहा टीम के खिलाड़ी संतोष कुमार को दिया गया. मौके पर विजेता टीम को गुड्डू यादव ने ट्राफी देकर सम्मानित किया. जबकि उपविजेता टीम को युवा समाजसेवी विकास कुमार निराला ने ट्राफी देकर सम्मानित किया. युवा समाजसेवी ने कहा कि खेल में हार जीत होती है. सभी खिलाड़ियों ने बेहतर तरीके से इस खेल को खेला है. ऐसे ही आपलोग अनुशासन के साथ आगे बढ़ते रहे. उन्होने आयोजक सहित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. मौके पर अंपायर मनोज कुमार यादव व सुकेश कुमार, कमेंटेटर अशोक कुमार यादव, कमेटी अध्यक्ष अमित कुमार, नीतीश कुमार, समाज सेवी नरेश यादव, रोहित कुमार, शंकर यादव सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

