बौंसी. मंदार महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. आज से आरंभ हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के चयनित प्रतिभागियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की गयी है. मालूम हो कि कार्यक्रम समन्वयक कुंदन बिहारी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों का ऑडिशन फॉर में ही लिया गया था. मंदार महोत्सव के दौरान इस वर्ष सांस्कृतिक मंच पर स्कूली बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. पांच दिवसीय महोत्सव के विभिन्न दिनों में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं नृत्य, संगीत, नाटक और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. इस पहल का उद्देश्य बच्चों में सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देना और उन्हें बड़े मंच पर आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करना है. मुख्य रूप से आज निर्मला बालिका उच्च विद्यालय के द्वारा महोत्सव उद्घाटन के लिए आने वाले अतिथियों को चलंत संथाली नृत्य के जरिए महोत्सव मंच पर लाया जायेगा. जहां अद्वैत मिशन के शिक्षक निलांबुज कुमार के द्वारा मंगल गीत हेरी सखी से अतिथियों का स्वागत किया जायेगा. अद्वैत मिशन की छात्रा पायल प्रिया और सहेली के द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति दी जायेगी. साथ ही अद्वैत मिशन की छात्रा प्रिया एवं सहेली के द्वारा मंच पर गणेश वंदना की प्रस्तुति की जायेगी. इसके बाद अतिथियों का संबोधन होगा. 15 जनवरी को परमेश्वर लाल खेमका, स्वरवेद कला निकेतन बांका, एसके एम स्कूल शंभूगंज, सीएम कॉलेज बौंसी, मार्शल अकादमी खेसार, हेब्रोन मिशन अमरपुर, संत जोसेफ स्कूल बांका, एम एस आइडियल विद्यालय बेलहर, उच्च विद्यालय लीलावरण, होली फैमिली स्कूल भागलपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय फुल्लीडुमर, चमन साह विद्या मंदिर बांका, मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन सहित विभिन्न विद्यालयों के 127 विद्यालय के प्रतिभागी कार्यक्रम में शरीक होंगे. 16 जनवरी को सुबह के 10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी जो दोपहर एक बजे तक चलेगी. जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 122 प्रतिभागी शामिल होंगे 17 जनवरी को विभिन्न विद्यालयों के 86 प्रतिभागियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी. जबकि 18 को माउंट एसीसी भागलपुर की छात्रा शिवाग्या पांडे के द्वारा एकल नृत्य की प्रस्तुति के साथ 27 विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी और शिक्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

